Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

मण्डलायुक्त ने माघ मेला-2026 के दृष्टिगत तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया मण्डलायुक्त ने टॉयलेटों की नियमित साफ-सफाई के साथ ओडोर फ्री बनाये रखने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेला क्षेत्र का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

पार्किंग स्थलों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज 31 दिसम्बर

मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी श्री ऋषिराज ने बुधवार को संयुक्त रूप से माघ मेला-2026 के दृष्टिगत हो रही तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सर्वप्रथम संगम नोज पर स्नानार्थिंयों के लिए बनाये जा रहे घाटों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां पर सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के कार्य व स्नान हेतु घाटों के विस्तारीकरण एवं गंगा नदी के किनारे बालू की बोरी का बैरियर लगाकर प्रवाह को धीमा कर स्नानार्थिंयों हेतु सुरक्षित घाट बनाये जाने के कार्य को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने संगम नोज पर प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थिंयों के आने व जाने के मार्ग, साइनेज, कोहरे के समय विजिबिलटी, सीसीटीवी कैमरे व साउंड सिस्टम, घाटों पर खस बिछाये जाने का कार्य, साफ-सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया।

तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने संगम नोज मार्ग पर सेक्टर कार्यालय के सामने बनाये गये टॅायलेटों की क्रियाशीलता, साफ-सफाई, पानी की सप्लाई, जेट स्प्रे से सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टॉयलेटों में पानी की सप्लाई न होने तथा साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा टॉयलेट की साफ-सफाई के लिए नियुक्त सभी कर्मियों को बुलाकर साफ-सफाई की अच्छी स्थिति न होने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि पानी की आपूर्ति आज नहीं होने से साफ-सफाई का कार्य ठीक से नहीं हो पाया है। पानी की सप्लाई आते ही सभी टॉयलेटों को क्लीन कर दिया जायेगा। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व मेलाधिकारी के साथ सभी सेक्टर-4, 5 एवं तत्पश्चात सेक्टर-2 के सभी टॉयलेटों का निरीक्षण कर उनकी साफ-सफाई एवं क्रियाशीलता को देखा। सेक्टर-4, 5 एवं 2 में टॉयलेट क्रियाशील पाये गये एवं पानी की सप्लाई भी थी, परंतु सफाई हेतु नामित वेण्डर के द्वारा टॉयलेट के क्लीनिंग हेतु फिनायल, हार्पिंक, दुर्गंधमुक्त केमिकल (ओडोर फ्री) एवं अन्य आवश्यक सामान सफाई कर्मिंयों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था, जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित वेण्डरों के दो प्रतिशत का अर्थदण्ड लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी टॉयलेटों की नियमित साफ-सफाई के साथ ओडोर फ्री बनाये रखने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने सेक्टर-1, 2, 4 एवं 5 के सेक्टर मार्गों पर रखीं हुई कम्युनिटी डस्टबिनों एवं उनमें लगाये गये लाइनर बैग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कितने डस्टबिनों एवं लाइनर बैग की आवश्यकता है, कितनी उपलब्धता है, की जानकारी लेते हुए सभी मार्गों पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान सेक्टर-4 की सड़क पर कुछ स्थानों पर सामानों की बिखरे पॉलीथिन बैगों को डस्टबिन में रखने के निर्देश दिए और सफाई इंस्पेक्टर से कहा कि मार्गों पर किसी भी प्रकार की कोई गंदगी नहीं दिखनी चाहिए और डस्टबिनों को नियमित रूप से खाली किया जाये। उन्होंने सफाई इंस्पेक्टर से सैनिटेशन कालोनी में रहने वाले सफाई कर्मियों को उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल, खाने-पीने की व्यवस्था, शौचालय, अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से सेक्टरों में एम्बुलेंस व चिकित्सकों की टीम लगाये जाने एवं मेला क्षेत्र का विजिट कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने थाना खाकचौक एवं अग्निशमन केन्द्र का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माघ मेला-2026 में सुगम यातायात हेतु बनायी गई पार्किगों का निरीक्षण कर वहां पर की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 3 में बनायी गयी पार्किंग, बदरा सनौटी पार्किंग, झूंसी बस स्टैण्ड पार्किंग, छतनाग पार्किंग, सलोरी के सामने बनायी गयी पार्किंग का निरीक्षण किया तथा वहां पर पानी, बिजली, सीसीटीवी कैमरा, टॉयलेट आदि की व्यवस्था को देखा तथा उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सभी पार्किंग स्थलों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। तत्पश्चात फाफामऊ ब्रिज पर ट्रैफिक लोड को घटाए जाने एवं जाम आदि की समस्या के समाधान तथा लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर एवं उत्तर दिशा से आने वाले स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र पहुँचने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिये फाफामऊ ब्रिज के पास बनाये जा रहे दो पांटून पुलो एवं कनेक्टिंग मार्ग का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायज़ा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने फाफामऊ में बनाए गए घाट का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Author Photo

देवेश पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text