Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पीएम श्री एमएलबी स्कूल शहडोल में निदानात्मक कक्षाओं का किया जा रहा संचालन

शहडोल – विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने एवं उनकी विषय गत कठिनाईयों के समाधान के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशानुसार स्कूलों में अवकाश दिवस रविवार को निदानात्मक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल की प्राचार्य श्रीमती साधना जैन ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को कठिन विषयों गणित, विज्ञान, अंग्रेजी तथा सामाजिक विज्ञान आदि विषयों में शैक्षणिक कमजोरियों की पहचान कर उन्हें विशेष मार्गदर्शन देने का कार्य स्कूल के शिक्षकों के माध्यम से शुरू किया गया है। जिससे वे विषयों को बेहतर ढंग से समझ सकें और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। निदानात्मक कक्षाओं से विद्यार्थियों में सीखने की रूचि बढ़ी है। उनके शैक्षणिक परिणामों में सुधार देखने को मिला है।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text