Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विश्व दिव्यागंजन दिवस पर आधार में खेल महोत्सव संपन्नअतिथियों के हस्ते सम्मानित हुए सभी विजेता प्रतिभागी – दिव्यांगों को भेंट की ट्रायसिकल


अतुल्य भारत चेतना | डॉ मीरा पराडकर

छिंदवाड़ा – नगर के परासिया रोड स्थित दिव्यांगों की सेवा में समर्पित संस्था आधार फाउंडेशन में विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी जी. एस. बघेल, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर सुशील दुबे, जिला रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन भानुदास गोखे उपस्थित रहे एवं अध्यक्षता नगर पालिक निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन ने की। जिनके साथ डी डी आर सी के प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी एवं दिव्यागंजन समाज सेवी अभिषेक बघेल एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिनका दिव्यांग बच्चों के साथ आधार की संचालिका एवं अध्यक्ष सरिता पांडे ने तिलक लगाकर तुलसी का पौधा भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने सुंदर नृत्यगान कर सभी का मन जीत लिया और स्वच्छता सहित नशा मुक्त भारत का संदेश दिया।


कार्यक्रम का सफल संचालन सक्षम के जिला अध्यक्ष इंजीनियर महेश किन्थ एवं आभार प्रदर्शन आधार की अध्यक्ष सरिता पांडे ने किया।
कार्यक्रम के दौरान आधार एवं सक्षम द्वारा नरेश धुर्वे जमुनिया उमरेठ एवं किरण डोंगरे उमरानाला को ट्रायसिकल एवं अन्य दिव्यागजनों को व्हील चेयर व छड़ी निःशुल्क भेंट की गई।


कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सभी विजेता दिव्यांग विजेताओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया ओर मिष्ठान खिलाकर विश्व दिव्यांगजन दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इनका विजेताओं का हुआ सम्मान –
विविध प्रतियोगिताओं के अंतर्गत गोला फेक में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हर्ष, मोहित, कीर्ति को, 100 मी. सीनियर दौड़ मे दीपक, हिमांशु, प्रतीक्षा, 50 मी॰ दौड़ जूनियर मे प्रियांशु, सागर, हिमानी, दौड़ 50 मी सेरेब्रल पाल्सी मे धैर्य, अंशुमन, कामिनी, कुर्सी दौड़ मे अभिनव, प्रिंस, वैष्णवी, चम्मच दौड़ में आयुष, मनीष, पार्वती, चित्रकला व रंगोली मे सुरभि, रीतू, रोहित, नृत्य मे प्रणाली एवं कविता में मोहित तोतानी ने स्थान प्राप्त किया उन्हें अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया।
सादर प्रकाशनार्थ 02,12,2025

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text