Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही


जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

ट्रैप दिनांक – 01-12-25 के करीब 14 बजे

आवेदक :_  जीवन पिता श्री रमेश चंद्र जी राठौर, निवासी-ग्राम अकोलिया पोस्ट बरमण्डल, थाना-राजोद तहसील सरदारपुर जिला धार

आरोपी — 

  1. उ.नि. विक्रम देवड़ा, थाना राजोद, धार
  2. अंबाराम सिंघार पिता माना सिंघार, व्यवसाय- खेतीबाड़ी

घटनास्थल -थाना राजोद जिला धार

रिश्वत मांग राशि _ 12000/रु.
रिकॉर्डिंग के दौरान 2000/- रु उप निरीक्षक विक्रम देवड़ा ने प्राप्त किए
शेष 10000/रु आरोपी उप निरीक्षक विक्रम देवड़ा के कहने पर द्वितीय आरोपी अंबाराम सिंघार (private person)द्वारा आवेदक से थाना राजोद में लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ।

शिकायत का संक्षिप्त सारांश _ आवेदक जीवन पिता श्री रमेश चंद्र जी राठौर के चाचाजी मुन्नालाल जी राठौर के पुत्र तेजपाल के विरुद्ध उसके भाई और उसके परिवार ने मिलकर मारपीट की रिपोर्ट थाना राजोद में करा दी, जिस पर थाना राजोद के उनि विक्रम देवडा ने आवेदक के चाचाजी के पुत्र को थाने में बैठा लिया उनि विक्रम देवडा द्वारा तेजपाल को थाने से जमानत दिलवाने, ट्रेक्टर को छोडने एवं जल्दी चालान पेश करने के बदले 12,000/- रू. रिश्वत की मांग की जा रही थी. आज दिनांक 01.12.2025 को आरोपियों को रिश्वत राशि 10000/- लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
कार्यवाही की जा रही है.

ट्रैपकर्ता
निरीक्षक श्रीमती प्रतिभा तोमर, निरीक्षक श्री सचिन पटेरिया, आरक्षक आदित्य ,पवन, अनिल, चंद्र मोहन, कृष्णा, आशीष आर्य।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text