अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। नगर के सुप्रसिद्ध प्राचीन विद्यालय राहत जनता इंटर कॉलेज में तीन नवंबर को राहत डे का आयोजन किया गया जिसमें मंच संचालन ठाकुर अब्दुल शहीद खां द्वारा किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की छात्रा सना सईद द्वारा तिलावत कुरान पाक से किया गया हमद ओ सना बुशरा इसरार नात असमिया खान द्वारा प्रस्तुत की गई सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा शाहीन दरकशां और हुमैरा द्वारा हिंदी भाषण छात्रा इशरत नज्म सारिया नाज नात हुमेरा खातून द्वारा प्रस्तुत की गई सईद अहमद एवं बहराइच से पधारे पत्रकार नदीम सिद्दीकी एवं गाजी इमाम आला द्वारा द राहत डे, अल्लामा इकबाल डे, शिक्षा दिवस पर बात रखी गई।
इसे भी पढ़ें: इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
नगर के मदरसा अजीजुल रूम के मौलाना मोहम्मद आरिफ राजा कादरी द्वारा कही गई बात पर सर्वाधिक तालियां बजी। रुखसाना, पूनम एवं आमना खातून द्वारा गीत एवं नात प्रस्तुत की गई। हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं शिफा खान, रहनुमा, तुबा परवीन, सुमरन क़ो शील्ड प्रदान की गई। जनता इंटर कॉलेज की स्थापना सन 1954 में हुई थी सर्वप्रथम जूनियर हाई स्कूल प्रारंभ हुआ, उसके बाद हाई स्कूल फिर इंटरमीडिएट की मान्यता मिली। कार्यक्रम में मास्टर आस्ता यार बेग, रईस सिद्दीकी, पत्रकार मास्टर रफीक अहमद सिद्दीकी, पूर्व प्रवक्ता सईद अहमद, रफीक ठेकेदार, मास्टर आफ़ाक़, सुरेश शाह, केशव पांडे, मास्टर अख्तर हुसैन, पूर्व चेयरपर्सन नगर पालिका परिषद नानपारा नसीबुन निशा उर्फ़ मलूकन, नंबर एक कॉलोनी मदरसा के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद इलियास कासमी, मास्टर अख्तर हुसैन जाफरी इत्यादि मौजूद रहे।

