Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

वेलफेयर क्लब द्वारा 27वें शास्त्रीय एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

By News Desk Feb 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अफ़सर हुसैन

गाज़ीपुर। वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित 27वे शास्त्रीय एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शहर के रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राम नगीना सिंह यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. राज कुमार चौंबे रहे।

अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बच्चों के एक से बढ़कर एक प्रस्तुति को देखकर बच्चों के तैयारी के लिए उनके अभिभावकों को श्रेय दिया साथ ही नए भारत के निर्माण में भी अभिभावकों को ऐसी ही तैयारी कराने पर जोर दिया।

जनपद भर के सूदूर क्षेत्रों से आए हुए प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए बच्चो के बहुमुखी विकास के लिए क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब के सामाजिक कार्यों में जहां भी मेरी आवश्यकता लगे मै कंधा से कंधा मिलाकर चलने को सदैव तत्पर रहूंगा। इस प्रतियोगिता में जनपद भर के 67 स्कूलों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन चार वर्गों में किया गया जिसमें जूनियर एकल, सीनियर एकल, युगल नृत्य तथा समूह नृत्य रहा। इस कार्यक्रम का आकर्षण मुख्य रूप से भक्ति गीत, देशभक्ति गीत रहे, जिस पर बच्चों के नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जौनपुर से अग्रिका शुक्ला, बलिया से अभिमन्यु प्रकाश तथा प्रिंसेज बक स्ट्रेंजर मानसी वर्मा रही।

जिनके अनुसार जूनियर एकल में लिरिक्स अकेडमी की अविका सिंह प्रथम, सेंट जॉन्स स्कूल से अनन्या यादव द्वितीय, आरजेपी सैदपुर से शांभवी जायसवाल तथा एडुरेंन गलोबल स्कूल संयुक्त रूप से तृतीय जबकि एसएस पब्लिक स्कूल लावा से ज्योति सिंह, एडुरेंन गलोबल स्कूल से मीनाक्षी सिन्हा तथा श्रृष्टि सिंह सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए।

सीनियर एकल में पीजी कॉलेज से मो0 शमीम तथा सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल से पीहू जायसवाल संयुक्त रूप से प्रथम, सेंट जॉन्स स्कूल से आयुषी तथा गणेशा डांस एकेडमी से ज्योति कुमारी संयुक्त रूप से द्वितीय, आर्दश बौद्ध इण्टर कालेज से शुभम कुमार तृतीय जबकि डालिम्स सनबीम स्कूल से संजना सिंह कुशवाहा तथा आरजेपी सैदपुर से पायल मद्धेशिया सांत्वना के लिए चुने गए।

युगल नृत्य में डी ड्रीम्स डांस क्लासेज से सोनम प्रजापति– दिव्य सागर प्रथम, सेंट मेरिज कान्वेंट से आकृति – अनुष्का द्वितीय तथा आदर्श बौद्ध इण्टर कालेज से रितेश साहनी – शुभम कुमार तृतीय स्थान पर रहे जबकि सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल से रितिका गिरी– आरवी मौर्या सांत्वना पर रहे।

इसी प्रकार समूह नृत्य में डी ड्रीम्स डांस क्लासेज से शिवम कुमार प्रथम, गणेशा डांस एकेडमी से ज्योति कुमारी द्वितीय, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से कृतिका सिंह तथा वैष्णवी पांडेय तृतीय। जबकि रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से श्रेया वर्मा, डिवाइन हर्ट पब्लिक स्कूल से श्रेया यादव का समूह सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

मुख्य अतिथि तथा निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत तथा स्मृति चिन्ह भेंट क्लब के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, संयुक्त सचिव रामनाथ कुशवाहा, पीआरओ सूर्य रेख मणि ने किया। इस अवसर पर ओजस कोचिंग के छात्रों के साथ भूपेन्द्र त्रिपाठी, सत्य प्रकाश तिवारी, अजय यादव, राम कुमार विश्वकर्मा, संजय वर्मा, आदि मौजूद रहे। क्लब अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार वर्मा ने सभी के प्रति अभार व्यक्त किया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text