सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान संपन्न
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; रुपईडीहा में श्रीगणेश की प्रतिमाएं हुई स्थापित
मथुरा। इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस द्वारा चलाए गए सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान में स्कूली बच्चों, शिक्षकों सहित आम जनमानस को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करते हुए सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई है। अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्थानों पर आईओसीएल-एनआरपीएल के अधिकारियों ने पहुँचकर तेल पाइपलाइंस की सुरक्षा संबंधित जानकारी लोगों के साथ साँझा की एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया। आईओसीएल-एनआरपीएल के उप-महाप्रबंधक भानुप्रकाश पोद्दार के नेतृत्व में सोमवार के दिन वंशी अवतार हरिवंश चन्द्र महाप्रभु की जन्मभूमि (श्रीजी मंदिर) बाद ग्राम के मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आईओसीएल-एनआरपीएल के उप-महाप्रबंधक पोद्दार ने बच्चों सहित ग्रामीणों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि के विषय में बताया। इस मौके पर आईओसीएल-एनआरपीएल के सहायक प्रबंधक विपिन यादव सहित ब्रज कलाकार दुर्गी भैया, चंदन सिंह तरकर, राधावल्लभ पंडित आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

