अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। अवैध रूप से काटे जा रहे आम के पेड़ो के बारे में जानकारी होने पर तत्परता से पहुंचे वन रेंज अधिकारी ने ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए 6 हजार रु0 का जुर्माना लगाया। प्राप्त सूचना के अनुसार वन रेंज अधिकारी अब्दुल्लागंज पंकज शाह ने बताया कि मुझे गुप्तचर से सूचना मिली थी कि मेरे रेंज के तहत मकनपुर गांव में एक सोलर कंपनी द्वारा अवैध रूप से हरे आम के पेड़ कटवाए जा रहे हैं। जिस पर तत्परता से मैं अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचा वहां पर यह बात सच साबित हुई।

एक ठेकेदार के द्वारा हरे पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा था। जिस पर मौके पर ही ठेकेदार आमिर खान के ऊपर प्रतिकार के रूप में 6हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और उसे सरकारी राजस्व में जमा करवा दिया गया।
subscribe our YouTube channel




