Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

इस ठिठुरन भरी सर्दी में दूसरी किस्त न मिलने के कारण खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लाभार्थी

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। नगर पंचायत रूपईडीहा में शहरी आवास योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। इस संबंध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य नबी अहमद ने एक पत्र जिलाधिकारी बहराइच को लिखा है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों द्वारा जांच में नियुक्त अधिकारियों के समक्ष अवैध वसूली का बयान देने के उपरांत भी विधिक कार्रवाई न होने के संबंध में जिलाधिकारी बहराइच को पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि नवसृजित नगर पंचायत रुपईडीहा में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रथम किस्त से 10 से 15 हजार की धनराशि लाभार्थियों से बहला फुसलाकर कुछ लोगो व सभासदों द्वारा वसूला गया।

नबी अहमद ने बताया कि 04 दिसंबर 2023 में जिलाधिकारी बहराइच को इस संबंध में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई गई। जांच के दौरान कई लाभार्थियों ने धन वसूली का आरोप कुछ व्यक्तियों और सभासद पर लगाया। आरोपित व्यक्तियों पर अभी तक किसी भी प्रकार की विधिक कार्रवाई नहीं हुई। जिससे आरोपी पुन: नगर पंचायत में बढ़-चढ़कर धन वसूली करने में जुट गए हैं। जांच के प्रभाव से डूडा के कर्मचारियों का नगर पंचायत में आना बंद हो गया है। जिससे लाभार्थियों को कोई भी मदद नहीं मिल पा रही है । डूडा के कर्मचारियों ने दूसरी किस्त में होने वाली जियो टैग की कार्रवाई भी रोक दी है । जिससे लाभार्थियों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि इस ठिठुरन भरी सर्दी में गरीब मजबूर लाभार्थियों ने अपना आवास बनाने के लिए जो कुछ पहले से बना था उसे भी गिरवा कर खुले मैदान में रहने को मजबूर है भ्रष्टाचार के कारण उनका दूसरा किस्त नही आ रहा है जिससे उनका आगे का कार्य रुका हुआ है। इसलिए इसकी जांच की जाए और पहले के जांच में आरोपी पाए गए लोगो पर विधिक कानूनी कार्रवाई करके आवास के लाभार्थियों को हो रही वर्तमान में समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text