अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
जलालाबाद/शामली। समाजवादी पार्टी द्वारा डॉ. राममनोहर लोहिया की 57वी पुण्यतिथि राशिद मलिक जिला सचिव पिछड़ा वर्ग सपा शामली ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी जीवन शैली को मानकर सर्वधर्म एकता के रूप मे मनाई। जिसमें राशिद मलिक ने कहा की राममनोहर लोहिया सर्वण सोच के ना होकर सर्वधर्म के हितो की लड़ाई लड़ने वाली आवाज़ के सार्थक रहे है, जिनकी जीवन शैली अमीर गरीब, हिन्दू मुस्लिम सभी वर्गों के लिए है। सपा नेता रविन्द्र प्रधान जोगी ने पुष्प अर्पित कर लोहिया ज़ी के उद्देश्य को अखिलेश यादव को अग्रणी बताया, जिला सचिव इकराम राव ने लोहिया ज़ी के आदर्शो को निरन्तर समाजवादी पार्टी द्वारा विकास कार्यों के रूप मे सपा सरकार मे जनता को समर्पित बताया, सपा नेताओं द्वारा श्रंद्धांजलि मो. हम्माद,समीर मंसूरी,आजम मंसूरी, इरशाद मनिहार,साजिद मलिक, दानिश कुरैशी, शाहिद मलिक, अनुज, राजन मेहरद्दीन सैफी द्वारा अर्पित की गई।