Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

अक्षत, पत्रक और भगवान श्री राम का चित्र आम जनमानस में किया गया वितरण

By News Desk Jan 10, 2024
Spread the love

श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर भारतीय मन की शाश्वत प्रेरणा है: राजकुमार

अतुल्य भारत चेतना
राजकुमार अग्रहरि

सिद्धार्थ नगर। अयोध्या में आगामी पौष शुक्ल, द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार (दिनांक 22 जनवरी 2024) के शुभ दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा है। यह दिन जैसे-जैसे निकट आ रहा है, संघ के स्वयंसेवकों और उसके अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के सभी ब्लाकों न्याय पंचायत और ग्राम स्तर पर शोभा यात्रा निकाला जा रहा है।

घर -घर अक्षत, श्री राम जी का चित्र और पत्रक दिया जा रहा है। इसी क्रम में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा मंदिर संपर्क समिति इटवा द्वारा शोभा यात्रा निकाला गयाl और एक सभा किया गया, जिसमें सिद्धार्थनगर विभाग के कार्यवाहक शिव मूर्ति त्रिपाठी, सतीश द्विवेदी पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश, सभाजीत धर द्विवेदी ने संबोधित किया। कार्यक्रम के संरक्षक रामचंद्र चौधरी (मुंशी जी) रहे। विभाग टोली के कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी ब्लॉक में अक्षत, पत्रक, चित्र वितरण किया। यहां पर सत्य प्रकाश धर द्विवेदी और रज्जू भैया साथ में उपस्थित रहे। डुमरियागंज ब्लॉक के बयारा गांव में राहुल जी विद्यार्थी विस्तारक और अजय कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाला गया, जिसमें बच्चे, नौजवान उत्साह के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए और केसरिया झंडा लेकर जय श्री राम का उद्घोष करते रहे। साथ में विजय कुमार अग्रहरि, संजय कुमार, अखिलेश, बंशीधर, रामकुमार ,पंकज आदि अनेक लोग थे। मिठवल ब्लॉक के पिपरा नानकार गांव में राजकुमार जी जिला संयोजक सामाजिक समरसता के नेतृत्व में अक्षत, पत्रक और भगवान श्री राम का चित्र वितरण किया गया। इस अभियान में कार्य करने को अपना बड़ा सौभाग्य बताते हुए राजकुमार जी ने कहा कि श्री राम धर्म के मूर्तिमंत स्वरूप हैं, वह भारत की आत्मा हैं। श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर भारतीय मन की शाश्वत प्रेरणा है। सन 1528 के बाद हमारे पूर्वजों ने अतीत में 76 बार संघर्ष किए थे। उसके बाद यह शुभ अवसर आया 5 अगस्त 2020 को सदियों के स्वप्न- संकल्प सिद्धि का यह अलौकिक मुहूर्त आया। पूज्य संतों एवं संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत जी के पावन सानिध्य में भारत के जनप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का सूत्रपात किया। 22 जनवरी को मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा है, हम सबके जीवन का ऐतिहासिक क्षण होगा। इस दिन हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाया जाए। इस दौरान सुनील कुमार अग्रहरि, सत्यदेव तिवारी आदि अनेक लोग साथ में उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text