अतुल्य भारत चेतना
ज्योति कुमारी
कुशीनगर। बड़ा कोई धर्म नहीं होता। ” रईस फिल्म का ये डायलॉग रियल लाइफ में अपनाने वाले अवैध शराब तस्करों पर बीते साल 2023 में “धाकड़” धवल की पुलिस ने जमकर डंडा चलाया है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से सेट पड़ोसी राज्य बिहार में शराब पर रोक है. बावजूद शराब तस्कर मोटे मुनाफे के लिए बिहार में शराब की तस्करी करते है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 वर्ष; जैसलमेर में 2 हजार 200 किमी सड़कों से 258 बसावटें जुड़ीं
यही वजह है कि कुशीनगर जिले के रास्ते से तस्करो द्वारा सबसे ज्यादा शराब तस्करी करने का प्रयास होती है। लेकिन एसपी धवल जायसवाल की अगुवाई वाली कुशीनगर पुलिस द्वारा अक्सर इन शराब तस्करो के मंसूबो पर पानी फेरती है और इन पर पुलिस की ओर से कार्रवाई होती है, हालाकि शराब तस्कर हमेशा तस्करी के लिए नए रास्ते अपनाते रहते है. आपको बता दे, तस्करो के लिए शराब बिहार तक पहुंचाने का सबसे आसान रास्ता हाईवे ही है. लेकिन “धाकड़” धवल ने जिले के कमान संभालने के साथ हाईवे पर चेकिंग को बढ़ा दिए जिसके चलते शराब तस्करों ने कोई दूसरे रास्ते अपनाने लगे, जैसे गांव.खेत खलिहान यहां तक की रास्ता लेकिन ज्यादा दिन तक उनका ये मुकाबला नहीं हो पाया।
subscribe our YouTube channel


