अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर नशीली पदार्थों की बिक्री व तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है। एस एस बी व पुलिस की तमाम कार्यवाहियो के बाद भी इसमें कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है।ताजा मामले में 200 टैबलेट नशीली दवा के साथ रूपईडीहा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): इन्दिरा स्टेडियम में 19 अप्रैल को आयोजित होगा मतदाता जागृति महोत्सव
थाना प्रभारी रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि उ0नि0 विजय कुमार मय पुलिस बल द्वारा अभियुक्त फैय्याज पुत्र नजीर उम्र 25 वर्ष नि0 ग्राम चकिया रोड थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को 20 पत्तो में 200 टेबलेट नेट्राजियाम वजन 118 ग्राम (नशीली गोलियो) के साथ आम की बगिया घसियारन मोहल्ला जमुनहा थाना रूपईडीहा से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त फैय्याज उपरोक्त को पेशी हेतु माननीय न्यायालय जनपद बहराइच रवाना किया गया।
subscribe our YouTube channel


