Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सपा और कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा समा गई है- योगी आदित्यनाथ

जजिया कर की तर्ज पर वरासत टैक्स

अतुल्य भारत चेतना
फरमान

सिद्धार्थनगर। छठे चरण में होने वाले चुनाव डुमरियागंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिकापाल के पक्ष में आज जनपद के राजकीय कन्या इण्टर कालेज प्रांगण डुमरियागंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

कार्यक्रम में आए भारी भीड़ को सबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के अगुवाई में हमने तो तमाम गरीब कल्याण योजनाओ के माध्यम से गरीबों की सेवा की है तो वहीं कांग्रेस और सपा के लोग जजिया कर की तर्ज पर वरासत टैक्स लगाने की बात करते हैं इससे जाहिर होता है कि उनके अंदरऔरंगजेब की आत्मा समा गई है । वह देश वासियों के संपत्ति का सर्वे कराकर घुसपैठियों को देना चाहते हैं यह एक खतरा साजिश है। आज लोग जाति की बात करते हैं जबकि हमने सभी को सम्मान दिया है जिसका उदाहरण जिले में बना मेडिकल कॉलेज है।

हमने प्रदेश के माफियाओं को उल्टा लटकाकर उनका जीना मुहाल किया आज ऐसे माफिया इनके प्रत्याशी हैं जिसको गोरखपुर की जनता ने लात मारकर भगा दिया क्या सिद्धार्थनगर में उसे पनपने नही देना है यदि यह पनप गए तो गरीबों की संपत्ति हड़पेंगे। सपा और माफिया का हमेशा चोली दामन का साथ रहा है जब सपा की सरकार थी तब सपाई गुण्डे गरीबों का खून चूसते थे।

इनकी संवेदना गरीब के साथ नही है बल्कि माफियाओ के साथ है प्रदेश का एक माफिया मरा तो मातम मनाने चले गए। हमे मौका मिला हमने करके दिखाया रामलला को मंदिर में विराजमान किया देश व प्रदेश को विकास की गति दी।अब विकसित बनाने का लक्ष्य है। आज पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है।

Subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text