महावीर जयंती पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलने का लें संकल्प: सर्वेश संघ प्रचारक
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण मे भगवान महावीर जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनायी गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय उपाध्यक्ष व प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चंद्र जैन “अंकल जी” द्वारा किया गया। इस अवसर पर कला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंत मे प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को आयोजक मंडल द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा केन्द्रों का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संघ प्रचारक सर्वेश जी ने कहा कि भगवान महावीर ने हमें जियो और जीने दो के सिद्धांत पर कार्य करने व जीवो पर दया एवं सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए भगवान महावीर के बताये मार्ग पर चलने का सभी को संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय प्राचार्य अनुज सिंह, संपर्क प्रमुख नवाबगंज कमलेश कुमार, बौद्धिक प्रमुख अभय कुमार, आचार्य अनिल शर्मा, समाजसेवी यशवंत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी शेर सिंह कसौधन, संतोष मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकायें व छात्र मौजूद रहे।
subscribe aur YouTube channel

