कलेक्टर न्यायालय कक्ष होगा नामांकन स्थल
56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए डीएम बहराइच होंगे रिटर्निंग आफिसर
अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में इस जनपद के 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामनिर्देशन-पत्र प्राप्त करने से लेकर अभ्यर्थिता वापस लेने तक की कार्यवाही सम्पन्न करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच स्थित कक्ष संख्या-02 न्यायालय कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट बहराइच नियत स्थल होगा।

इसे भी पढ़ें (Read Also): नवजात शिशु सप्ताह के तहत हेल्दी बेबी शो व सास बेटा बहू सम्मेलन आयोजित
यह जानकारी 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी ने दी है।
subscribe aur YouTube channel


