अतुल्य भारत चेतना (बृजेश कुमार पाण्डेय)
सुलतानपुर। जिले के भदैंयां विकासखंड अंतर्गत मिश्रपुर पुरैना गांव में पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय के बीच अंत्येष्टि स्थल बनाए जाने के प्रस्ताव को लेकर ग्रामीणों में तीखा आक्रोश व्याप्त है। नागरिक आबादी के समीप इस निर्माण को प्रधान की मनमानी बताते हुए ग्रामीण एकजुट हो गए हैं और स्थल को आबादी से दूर स्थानांतरित किए जाने की मांग कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा बिना खुली बैठक और बिना ग्रामीणों की सहमति के अंत्येष्टि स्थल का चयन किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय और पंचायत भवन जैसे सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों के बीच अंत्येष्टि स्थल बनने से बच्चों के मानसिक वातावरण, स्वच्छता और सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें (Read Also): 50 किलो ठोस कचरा पैदा करने वाले प्रतिष्ठानों को लगानी होगी कंपोस्टिंग मशीन
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार मौखिक आपत्ति दर्ज कराई गई, लेकिन प्रधान ने उनकी बातों की अनदेखी की। इससे गांव में असंतोष बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन देने पहुंचे रामकुमार, शांति देवी, हनुमान प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र हस्तक्षेप नहीं किया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि स्थल चयन में जनभावनाओं और मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के अंत में स्पष्ट मांग दोहराई कि अंत्येष्टि स्थल का निर्माण ऐसी जगह किया जाए जो आवासीय बस्ती से पर्याप्त दूरी पर हो और जहां पहुंच मार्ग भी सुगम हो। फिलहाल यह मामला पूरे विकासखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है।

