अतुल्य भारत चेतना (तारिक अनवर)
बलरामपुर। कोतवाली नगर पुलिस ने सराहनीय कार्यवाही करते हुए घर में हुई चोरी की घटना का मात्र 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर लिया। पुलिस टीम ने चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी गया माल बरामद किया है।
घटना का विवरण
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नई बस्ती निवासी साहिद अहमद अंसारी पुत्र मो. आलम ने 05 जनवरी 2026 को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी थी कि 30 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर 60 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, एक मोबाइल फोन तथा सोने–चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 05/2026 धारा 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गहन छानबीन, सुरागरसी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 06 जनवरी 2026 को चारों आरोपियों को चोरी गए माल के साथ दबोच लिया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): धर्मशाला निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर कुर्मी समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
गिरफ्तार अभियुक्त
- बृजेश कुमार सिंह पुत्र गोपाल प्रसाद सिंह – ग्राम बांका, थाना धुरैया, जनपद भागलपुर (बिहार)
- अर्चना राव पत्नी बृजेश, पुत्री स्व. सिंघासन – ग्राम डिगिया, थाना दरगाह, जनपद बहराइच
- शाहजहाँ पत्नी स्व. जान मो. – इटिया थोक खरगूपुर रोड, जनपद गोंडा
- जरीना पत्नी स्व. निमाइल – बसन्तपुर बलदेव नगर, थाना ललिया, जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना कर दिया गया है।
बरामद सामान
पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से निम्न वस्तुएँ मिलीं—
- एक अदद डेल कंपनी का लैपटॉप
- नीला व कत्थई पर्स, स्टील कुकर (5 लीटर)
- पीले रंग का सूट, नया कपड़ा–02 अदद, शाल, स्काई बैग
- दो बेडशीट, प्रेस, इत्र सेट (डामेन व CO कंपनी)
- कॉस्मिक व्हाइट हेडफोन, कृत्रिम कंगन व बाली
- दो अदद चाँदी की पायल, चाँदी की पायल–02 अदद सहित अन्य गृह उपयोगी सामान
गिरफ्तार करने वाली टीम
- उ0नि0 संतोष कुमार
- उ0नि0 शिवम सिंह
- आ0 लक्ष्मण यादव
- का0 विनय प्रताप
- का0 विपिन पाण्डेय
- म0आ0 वन्दना यादव
- म0का0 कविता राज
- चालक PRD रमाशंकर पाण्डेय व चालक PRD रमाशंकर
जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा
इतने कम समय में चोरी की घटना का खुलासा होने से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को शाबाशी देते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध ऐसी त्वरित और प्रभावी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

