अतुल्य भारत चेतना (सूरज वर्मा)
इसे भी पढ़ें (Read Also): पपौंध बना अवैध रेत उत्खनन का गढ़, पुलिस संरक्षण में फल-फूल रहा रेत माफिया!
लखीमपुर खीरी।
खमरिया कस्बे में चल रही एडवांटेज ग्रुप ( गोविंद शुगर) मिल मे कस्बा खमरिया के अन्दर से जा रही ओवर लोड गन्ना भरी ट्रके ओवर हाइट प्रशासन नही दे रहा ध्यान नवनिर्मित मेन चौराहे से सड़क जो कि सागर लोहा भंडार के सामने से बनने के बाद हुई ज्वाइंट सड़क के किनारे ओम मोबाइल सेंटर से लगाकर पुष्पा मेडिकल तक एक साइड हुए काफी गहरे गढ़े सड़क पतली होने के कारण किसी भी समय दोनों तरफ साइड लेते समय हो सकती बहुत बड़ी दुर्घटना ओम मोबाइल की दुकान की साइड से पुष्पा मेडिकल तक एक साइड काफी गहरे गढ़े किसी भी समय हो सकती एक बड़ी दुर्घटना।

