रोड डायवर्जन से जाम की समस्या का होगा समाधान
सूरज कुमार तिवारी
इसे भी पढ़ें (Read Also): कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय ट्रैक्टर रैली
संवाददाता बहराइच
बहराइच 06 जनवरी 2026 दिन मंगलवार। यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाकर सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने तथा षहर में जाम की स्थिति को सुधारने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने रोडवेज बस स्टैण्ड, मरीमाता चौराहा इत्यादि जगहों पर बसों के सचांलन का आवागमन देखा। उन्होनें श्रावस्ती, गोण्डा व बलरामपुर जाने वाली बसों का डायवर्जन कराने के भी निर्देष दिये। डीएम ने निर्देष दिया कि जो बसे बाहर से जा सकती है वह अन्दर प्रवेष न करे। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो। उन्होनें कहा कि केडीसी के पहले हम कोई व्यवस्था दे की सवारी वहां से निकल जाय और सीधे चली जाय। रोडवेज विभाग ने एक वर्कषाप की जमीन के लिए अनुरोध किया गया है। प्रयास यही किया जायेगा जिन बसों का यहां प्रवेष न हो वह बाहर से ही निकल जाय। जल्द ही एक हफ्ते के अन्दर जो कार्यवाही की जानी है इसको विस्थापित कराया जायेगा।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

