Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

रोड डायवर्जन से जाम की समस्या का होगा समाधान

रोड डायवर्जन से जाम की समस्या का होगा समाधान

सूरज कुमार तिवारी

संवाददाता बहराइच

बहराइच 06 जनवरी 2026 दिन मंगलवार। यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाकर सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने तथा षहर में जाम की स्थिति को सुधारने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने रोडवेज बस स्टैण्ड, मरीमाता चौराहा इत्यादि जगहों पर बसों के सचांलन का आवागमन देखा। उन्होनें श्रावस्ती, गोण्डा व बलरामपुर जाने वाली बसों का डायवर्जन कराने के भी निर्देष दिये। डीएम ने निर्देष दिया कि जो बसे बाहर से जा सकती है वह अन्दर प्रवेष न करे। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो। उन्होनें कहा कि केडीसी के पहले हम कोई व्यवस्था दे की सवारी वहां से निकल जाय और सीधे चली जाय। रोडवेज विभाग ने एक वर्कषाप की जमीन के लिए अनुरोध किया गया है। प्रयास यही किया जायेगा जिन बसों का यहां प्रवेष न हो वह बाहर से ही निकल जाय। जल्द ही एक हफ्ते के अन्दर जो कार्यवाही की जानी है इसको विस्थापित कराया जायेगा।

ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Author Photo

सूरज तिवारी

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text