अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता -रेखा कुमावत
इसे भी पढ़ें (Read Also): नावालिग से दुष्कर्म मामले में फरार 10 हजार का इनामी गिरफ्तार भरतपुर/राजस्थान
लोहागल अजमेर राजस्थान ।
पंचायत समिति सरवाड़ के अधीन ग्राम पंचायत गोयला में कच्चे कार्य नहीं चलने से ग्रामीण बेरोजगार बैठे हैं इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने 10 दिसम्बर 2025 को ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर कच्चे कार्य शुरू करवाने की मांग की थी जिसमें विकास अधिकारी सरवाड़ के नाम ज्ञापन सौंप कर शीघ्र कार्रवाई कर कच्चे कार्य शुरू कर बेरोजगार बैठे ग़रीब ग्रामीणों को रोजगार मुहैया करवाने की मांग की थी उसके बाद समस्या समाधान शिविर में पुनः कार्य शुरू करवाने की मांग शिविर में प्रस्तुत किया गया लेकिन आजतक कार्य शुरू नहीं किया गया ग्रामीणों औम सिंह राठौड़ छोटूराम घासी राम रामरतन भाटी छीतर दरोगा मोहन लाल कुम्हार रामसुख कुम्हार श्रवण गुर्जर सुरेश सिंह भोला राम पोखर मनीष शर्मा सुरेन्द्र जांगिड़ खुम्म चंद रेगर नोरत जगदीश दरोगा कैलाश दरोगा तेज पाल सिंह राठौड़ केशव सिंह राठौड़ रामपाल रेगर अभिषेक गोखरू पप्पू कुम्हार हरदयाल रेगर सहित का कहना है कि केंद्र सरकार ने नाम परिवर्तन करने में ही अपना समय गंवा रही है जबकि गांवों में रोजगार के अभाव किसानों को भारी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है अभी गांवों में किसी भी तरह की मजदूरी नहीं है कृषि कार्य भी अभी नहीं होने से पशुपालकों को भी चारा खरीदने में भी समस्या है वहीं परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है लेकिन पंचायत प्रशासन पंचायत समिति सरवाड़ प्रशासन एवं पंचायत समिति प्रशासक जिला परिषद प्रशासन भी इस और ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे ग्रामीण अब निराशा होने लग गये। इनका कहना है – प्रस्ताव भिजवा दिया गया है स्वीकृति आते ही शुरू करवा दिया जाएगा ग्राम विकास अधिकारी सरिता चौधरी एवं प्रशासक रामदेव गुर्जर ।

