साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर साईबर फोड की शिकायत पर साइबर ठगी करते हुए 4 आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): जंगल में हुए का साम्राज्य ध्वस्त,सिंहपुर पुलिस ने की कार्यवाही
3 मोबाईल फोन व 2 फर्जी सिम कार्ड जब्त
डीग2 – डीग जिले के कस्बा सीकरी थानाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा गहैन्द्र सिह एएसआई के नेत्तव में एक विशेष टीम का गठन कर इलाका थाना में एंटीवायरस अभियान के तहत कार्यवाही हेतू रवाना किया। साइबर सैल डीग से सूचना मिली कि साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर साईबर फोड की शिकायत के मोबाईल नम्बरो की टावर लोकेशन कस्बा गुलपाडा के पास की आ रही हैं। उक्त सूचना पर महेन्द्रसिह एएसआई मय जाब्ता के सांकेतिक स्थान गुलपाड़ा रोड पानी की टंकी के पास को जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुँचा। जहां पर 04 लडके बैठे दिखाई दिये पुलिस जाब्ता द्वारा उपरोक्त शक्शों को पकडा व नाम पता पूछा तो 1. शकील पुत्र रज्जाक जाति मेव उम्र 22 साल निवासी अलघानी पुलिस थाना सीकरी जिला डीग, 2. अजरूद्दीन उर्फ वकल पुत्र बन्ने खां जाति मेव उम्र 23 साल निवासी पालकी पुलिस थाना सीकरी जिला डीग राज0, 3. शौकीन पुत्र समसू जाति मेव उम्र 23 साल निवासी बनैनी चंदा पुलिस थाना नगर जिला डीग राज0, 4. शारूख पुत्र समसू जाति मेव उम्र 21 साल निवासी बनैनी चंदा पुलिस थाना नगर जिला डीग राज० का होना बताया शख्सो के पास साईबर ठगी के काम मे लिये जा रहे कुल 03 एन्ड्रॉयड मोबाईल फोन मय सिम व 02 फर्जी सिम कार्ड को जरिये फर्द जब्ती जब्त किया गया है। मुल्जिमान उपरौक्त से सायबर ठगी के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

