Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

ई.व्ही.एम.–वी.व्ही.पी.ए.टी वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण सम्पन्न भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में हुई जांच

शहडोल भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई.व्ही.एम. एवं वी.व्ही.पी.ए.टी वेयरहाउस का मासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का नेतृत्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत शहडोल श्री शिवम प्रजापति ने किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के समय वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सील, लॉगबुक, सीसीटीवी निगरानी एवं रख-रखाव की स्थिति का गहन परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, राजनीतिक दल प्रतिनिधि श्री विष्णु प्रताप सिंह, श्रीमती अरफाना बेगम, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री संजय खरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

निरीक्षण का उद्देश्य ईवीएम-वीवीपैट की पारदर्शिता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को बनाए रखना बताया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text