Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

घर बुलाकर महिला को बनाया बंधक, हाथ-पैर बांधकर की हैवानियत, मोबाइल और सोने के झुमके छीने

घर बुलाकर महिला को बनाया बंधक, हाथ-पैर बांधकर की हैवानियत, मोबाइल और सोने के झुमके छीने

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। यहां एक महिला ने पड़ोसन को विश्वास में लेकर अपने घर बुलाया और फिर दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं

घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बराछ की है। जानकारी के मुताबिक किरण तिवारी पति देवेंद्र तिवारी (28 वर्ष) अपने घर के बाहर टहल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाली ललिता कहार ने बातचीत के बहाने उसे अपने घर बुलाया। जैसे ही किरण घर के अंदर पहुंची, आरोपी महिला ने दरवाजा बंद कर लिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए

इसके बाद आरोपी ललिता कहार ने अपने पुत्र और पुत्री के साथ मिलकर किरण तिवारी की बेरहमी से पिटाई की। पीड़िता के अनुसार उसे लात-घूंसों से इतना पीटा गया कि वह बार-बार बेहोश होने लगी। मारपीट के दौरान आरोपी महिला ने उसका मोबाइल फोन और सोने के कान के झुमके भी जबरन छीन लिए

हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी महिला सामान वापस करने की बात स्वीकार करती नजर आ रही है, लेकिन इसके बावजूद अब तक न तो मोबाइल लौटाया गया और न ही सोने के झुमके

घटना के बाद किसी तरह पीड़िता ने अपनी जान बचाई और पूरे मामले की शिकायत ब्यौहारी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हैवानियत दोहराने की हिम्मत न कर सके।

इस सनसनीखेज वारदात ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text