शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणगंगा मेला मैदान के पास आज अल सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग एस.एस. पार्सल एवं ट्रांसपोर्ट नामक दुकान में लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की चपेट में आकर दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया, जबकि प्रारंभिक आकलन में करीब दो करोड़ रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी भयावह थी कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): कासगंज में विकास की नई सौगात: ₹724 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, अत्याधुनिक पुलिस लाइन्स का उद्घाटन
स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल सूचना दिए जाने पर तीन-तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण संभव हो सका।
घटना की जानकारी मिलते ही सोहागपुर पुलिस, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
इस भीषण आगजनी की घटना से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों में भारी चिंता और आक्रोश का माहौल है। प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है, वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की गहन जांच में जुटी हुई है।

