Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

प्रयागराज की थाना झूंसी पुलिस व नारकोटिक्स की संयुक्त टीम द्वारा 1 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना झूंसी पुलिस व नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 62 पुड़िया में 14 ग्राम स्मैक व पारदर्शी पन्नी में 35 ग्राम स्मैक ( कुल वजन 49 ग्राम स्मैक अनुमानित कीमत 09 लाख 80 हजार रुपये) , 01 मोबाइल फोन व 660/- रुपये बरामद:

रिपोर्ट आमिर मिर्ज़ा 

थाना झूंसी पुलिस व नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त दीपक भारतीय पुत्र स्व0 मानिकचन्द्र भारतीय, निवासी ग्राम नारायण दास का पुरा, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर त्रिवेणीपुरम मैदान के पास थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 62 पुड़िया में 14 ग्राम स्मैक व पारदर्शी पन्नी में 35 ग्राम स्मैक ( कुल वजन 49 ग्राम स्मैक अनुमानित कीमत 09 लाख 80 हजार रुपये) , 01 मोबाइल फोन व 660/- रुपये नकद बरामद किया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 461/2025 धारा 8/21 NDPS Act. पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-

दीपक भारतीय पुत्र स्व0 मानिक चन्द्र भारतीय, निवासी ग्राम नारायण दास का पुरा, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 24 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोग का विवरण*-

मु0अ0सं0- 461/2025 धारा 8/21 NDPS Act. थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*बरामदगी का विवरण*- 

1. 62 पुड़िया में 14 ग्राम स्मैक व पारदर्शी पन्नी में 35 ग्राम स्मैक (कुल वजन 49 ग्राम स्मैक अनुमानित कीमत 09 लाख 80 हजार रुपये)

2. 01 मोबाइल फोन । 

3. 660/- रुपये नगद 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*-

1. उ0नि0 जनमेजय कुमार चौकी प्रभारी चमनगंज, थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. उ0नि0 कमलेश पटेल, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. उ0नि0 श्री सुरेश गिरी, प्रभारी नारकोटिक्स टाक्स फोर्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. उ0नि0 अखिल ओझा, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. उ0नि0 पुनीत कुमार चौबे, थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6. का0 अभिषेक सिंह, थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज । 

7. का0 विशाल सिंह, नारकोटिक्स टास्क फोर्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।

8. का0 नन्दलाल, नारकोटिक्स टास्क फोर्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।

9. का0 कुलदीप सिंह, नारकोटिक्स टास्क फोर्स कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text