लोकेसन/सीपत
रीपोर्ट/प्रमोद रजक
इसे भी पढ़ें (Read Also): जामिया रहमतुल उलूम ग्राम पंजीठ मदरसे में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया ध्वजारोहण
*एस एस पी अग्रवाल की अनोखी पहल—- सरगुजा जिले में भीषण कपकपाती बर्फ़ीली ठंडी के इस मौसम में लोग घरों में रह कर बचाव कर रहे हैं | लेकिन जो बेघर है खुले आसमान और रोड किनारे जीवन यापन कर रहे ऐसे लोगो को ठंड से राहत देने के लिए सरगुजा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने प्रेरणात्मक और अनोखी पहल से स्वयं के ब्यय से चौकी और थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है कि रात्रि गस्त के दौरान सभी चौकी थानों में 10-10 कम्बल रखते हुए खुले में सो रहे लोगो। को वितरण करते हुए इस नेक पहल प्रयास से इन बर्फ़ीली ठंडी से बचाने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के ब्यक्तिगत खर्च से किये जा रहे इस विशेष पहल को आम जन मानस के द्वारा सराहना किया जा रहा है|जो अन्य जिलों के लिए प्रेरणात्मक पहल की चर्चा हो रही हैं|*

