Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएसन के बैनर तले मनाया गया ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ अस्पतालों में मरीजों व तीमारदारों को फल वितरण हुआ

अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी
बहराइच।
वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन (UWPA) द्वारा जनपद बहराइच के कैसरगंज सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट डे धूमधाम से मनाया गया।इसमें इस वर्ष की थीम फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्राणियों को मजबूत कर रहा है को भी देखा गया।यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा समाज में फार्मासिस्ट के प्रति जागरूकता व मेडिकल हेल्थ चेकअप, विभिन्न अस्पतालों में फल वितरण, युवा प्राइवेट अस्पतालों में फार्मासिस्ट के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, जिसमें नुक्कड़ नाटक और पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिले के औषधि निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए। साथ ही अधीक्षक एन.के सिंह व चीफ फार्मेसिस्ट ओमकार नाथ मौर्य रहे, जिनकी मौजूदगी मे अस्पताल में मरीजों व अनके तीमारदारों को फल वितरण किया गया। कैसरगंज के एस.आर. मैरेज हाॅल में कार्यक्रम की गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें ‌फार्मासिस्ट के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और सरकार द्वारा फार्मेसी संवर्ग के उत्थान के लिए भविष्य के प्रोग्राम भी तय किए गये। यह भी जानकारी दी गई कि संगठन द्वारा 26 सितंबर से आने वाली 5 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में नियुक्ति के लिए 10 दिवसीय कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें सरकार को उत्तर प्रदेश के ढाई लाख फार्मासिस्ट भाई बंधु द्वारा पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को बात पहुंचाई जाएगी।

जिससे उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं सही हो और रोजगार का फार्मासिस्ट भाइयों को अवसर प्राप्त हो।संगठन द्वारा भविष्य में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) और सेंट्रल गवर्नमेंट की परियोजना आम जनता तक पहुंचाने का कार्य संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कराया जाएगा, जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के अंतर्गत समस्त मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवा संबंधित कार्यों को संगठन के सदस्यों की भागीदारी के लिए वार्तालाप करेगी। बैठक में प्रभारी मो.अनस, जिलाध्यक्ष नवीन सिंह, उपाध्यक्ष सरफराज अहमद, जिलाध्यक्ष आईटी अस्मित रस्तोगी, परमेश वर्मा, अशोक वर्मा, सैय्यद हुसैन, विश्वनाथ यादव, जीवन, नीतीश वर्मा, के साथ सैकड़ो की संख्या में फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर दर्जनों की संख्या में नए पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।


Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text