संवाददाता: जितेन्द्र कुमार
अतुल्य भारत चेतना
जयपुर, राजस्थान। मोदी का मतलब गारंटी , काम पूरा होने की गारंटी’ हमेशा मोदी हर रैली में कहा करते हैं कि मेरी गारंटी में दम होता है यह मैं हवा में नहीं कह रहा हूं। मेरे बीते 9 सालों का ट्रैक रिकॉर्ड यही है।
26 सितंबर, 2023 को जयपुर के दादिया में हुई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह बातें कही थी। भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में किए वादों को भी ’मोदी की गारंटी ’के नाम से उतारा ।सस्ता सिलेंडर, पेपर लीक माफियाओं पर शिकंजा कसना ,हर घर में नल ,सस्ता पेट्रोल– डीजल जैसी कई गारंटी इसमें शामिल थी ।
15 दिसंबर को राज्य सरकार 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इन 2 साल में पीएम मोदी की कौन सी गारंटी को पूरा किया गया ? कौन सी गारंटी अब तक पूरी नहीं हो पाई है ?
आईए जानते हैं विस्तार से
—————————————————
इसे भी पढ़ें (Read Also): कैराना पहुंचे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ की मीटिंग
- 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा
- किसान सम्मन निधि ₹12000 हजार रुपए देने की वादा
- पेपर माफियाओं पर शिकंजा का वादा
- हर घर नल पहुंचने की गारंटी
- पेट्रोल –डीजल सस्ते का वादा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे
प्रदेश की आधी आबादी महिला वोटर को लुभाने के लिए पीएम मोदी ने ₹450 में सस्ते गैस सिलेंडर देने का वादा किया था कांग्रेस ने ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था गहलोत की घोषणा की कट में बीजेपी ने 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा पीएम मोदी सरकार से करवाकर महिलाओं को साध लिया था।
सच:–
पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए भजनलाल सरकार बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारी के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा योजना एनएफएसए से जुड़े परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है पीएम किसान निधि को बढ़ाकर 12000हजार रुपए वार्षिक करना आ गया
राजस्थान में करीब 6 करोड लोग सीधी रूप से कृषि कार्यों से जुड़े हुए हैं ऐसे में घोषणा के जरिए भाजपा किसान वॉटर और उनके परिवारों को साधने की कोशिश की थी
सच:–
सरकार बनने के 2 साल होने वाले लेकिन अभी तक किसानों को ही ₹9000 ही किसान सम्मन निधि के तहत मिल रहे हैं ।पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी इस मुद्दों को उठा चुके हैं ।हालांकि कुछ दिन पहले ही 5 दिसंबर को श्रीगंगानगर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान सम्मन निधि में 3000 पर बढ़ाई जाएगी । किसानों को सालाना ₹12000 मिलेंगे, पर वादे अधूरे रहे । पेपर माफिया पर शिकंजा
पेपर लीक पर एक्शन,कई सरगना जेल में डाले गए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी बिठाने ,फर्जी डिग्री और अन्य गड़बड़ियों से जुड़े 370 आरोपियों को गिरफ्तार करवाया । - पेपर लीक में शामिल रहे मुख्य आरोपी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटरा और रामू राम राइका को गिरफ्तार किया गया ।
- पेपर लीक गैंग के सबसे बड़े सरगना जगदीश बिश्नोई, ब्लूटूथ नकल गैंगस्टर तुलछाराम कालेर और गौरव कालेर पर शिकंजा कसा गया ।
- गड़बड़ियों में शामिल लगभग 95 सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बर्खास्त कर दिया।
बिना पेपर लीक कई परीक्षाएं करवाई गई भजनलाल सरकार के द्वारा
सरकार ने पुरानी भर्तियों में घोटालेबाजों पर तो शिकंजा कसने के साथ ही दर्जनों सरकारी भर्तियों को बिना विवाद करवाया है । हर घर नल और जल
सभी घरों तक पहुंचेगा पानी ,यह वादा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया था। पूर्वी राजस्थान को साधने के लिए
ईआरसीपी (ERCP )को पूरा करने का वादा किया था ।
सच:–
ईआरसीपी यानी राम सेतु लिंक परियोजना का काम जारी है। पीएम मोदी ने पिछले साल 17 दिसंबर 2024 को जयपुर में पार्वती काली सिंध चंबल आरसीपी परियोजनाओं का शिलान शिलान्यास किया था भजनलाल सरकार के 1 साल पूरा होने के कार्यक्रम में पहली बार राजस्थान मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश की परियोजना के समझौते को भी सार्वजनिक किया गया नदी जोड़ने का काम पूरा होने पर 100% घरों तक नल से हर घर पानी पहुंचाने की संभावना है ।
इससे पूर्वी राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ , बारां,कोटा, बूंदी ,सवाई माधोपुर ,अजमेर, टोंक, दौसा ,करौली ,अलवर भरतपुर, धौलपुर, गंगापुर सिटी ,ब्यावर, केकड़ी, दूदू, कोटपूतली बहरोड़ ,खैरथल तिजारा, डीग और जयपुर ग्रामीण इलाकों को जल संकट से हमेशा के लिए छुटकारा मिल पाएगा। पेट्रोल –डीजल सस्ता करने का वादा
मध्यम वर्ग को साधने के लिए पीएम मोदी ने पेट्रोल –डीजल सस्ता करने का वादा किया था।
सच:–
फिर भी पड़ोसी राज्यों से महंगा मिल रहा है पेट्रोल। केवल वैट घटाया गया है ।
पड़ोसी राज हरियाणा में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 95.71 से 96.12 रुपए प्रति लीटर के बीच है ।
अभी तक पेट्रोल डीजल सस्ते करने की गारंटी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

