पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुरेश कपाले को सौंपा कार्यकारी अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र
अतुल्य भारत चेतना | अखिल सुर्यवंशी
इसे भी पढ़ें (Read Also): पंचप्यारों की अगुवाई में निशान एवं पूर्ण पुलिस सुरक्षा के साथ सिक्ख श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्री हेमकुण्ड साहिब के लिए हुआ रवाना
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए सुरेश कपाले को जिला कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी कि बैठक के दौरान कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने कपाले को विधिवत नियुक्ति पत्र सौंपते हुए संगठनात्मक दायित्व निभाने की शुभकामनाएं दीं। नियुक्ति प्राप्त करते हुए सुरेश कपाले ने दोनों वरिष्ठ नेताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया एवं संगठन विस्तार और पार्टी की मजबूती के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। इस विशेष अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल के सैंकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वागत, शुभकामनाओं एवं संगठनात्मक उत्साह से वातावरण बना रहा।

