शहडोल। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। ताज़ा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड स्थित पुट्टी बाड़ा, राधा आश्रम के पास सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक बदमाश ने ऑटो चालक से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। सबसे हैरानी की बात यह है कि पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कुदरी, मेडिकल कॉलेज रोड निवासी ऑटो चालक राज जायसवाल अपनी ऑटो में सवारियां लेकर शहर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे सिंहपुर रोड पुट्टी बाड़ा, राधा आश्रम के पास सवारियां उतार रहे थे, तभी प्रकाश कुशवाहा नाम का युवक वहां पहुंचा और राज से पैसों की मांग करने लगा। विरोध करने पर आरोपी उग्र हो गया और सरेआम ऑटो चालक से मारपीट करते हुए उससे पैसे छीनकर फरार हो गया।
राहगीरों की मौजूदगी में हुई इस वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भीड़ के बीच हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।
पीड़ित ऑटो चालक राज जायसवाल ने पूरे मामले की शिकायत एसपी ऑफिस में की है और कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब घटना के वायरल वीडियो व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): आनंदा दूध डेयरी द्वारा लगातार अधोमानक दूध व दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति

