जिला उज्जैन मध्य प्रदेश
रिपोर्टर अमन गुर्जर
उज्जैन- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में वाणिज्य के प्राध्यापक डॉ मनोहर सिंह वर्मा की सेवानिवृत के अवसर पर शिक्षक संघ द्वारा सारस्वत सम्मान किया गया ←
मुख्य अतिथि डॉ. राकेश ढंड ने कहा मेरे शिष्य डॉ. वर्मा विद्यार्थी काल से ही होनहार और अनुशासित रहे हैं। जागीरदार परिवार में जन्म के बावजूद उन्होंने शिक्षकीय जीवन को अपनाया। उच्च शिक्षा विभाग के प्रतिभावान शिक्षक के रूप में उन्होंने अनेकानेक विद्यार्थियों को तराशा। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. कल्पना सिंह ने कहा शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता। डॉ.वर्मा ने पठन-पाठन के अलावा महाविद्यालय के प्रशासकीय कार्यों को बखूबी किया। शासकीय विधि महाविद्यालय देवास के प्राचार्य डॉ. अजय चौहान ने डॉ. वर्मा को आकर्षक और मिलनसार व्यक्तित्व का धनी बताया। स्वागत वक्तव्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. नीरज सारवान ने दिया।सम्मान पत्र का वाचन सचिव डॉ. राजश्री सेठ ने किया। कार्यक्रम में डॉ. मृदुलचंद्र शुक्ल, डॉ. केएम शर्मा, डॉ. शोभा मिश्रा ने भी डॉ. वर्मा की कार्य कुशलता की प्रशंसा करते हुए संबोधित किया।संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया। आभार डॉ.शुभकामना रक्ताले ने माना। अतिथियों द्वारा शॉल श्रीफल एवं सामान देकर हॉ तर्मा को
इसे भी पढ़ें (Read Also): झंडा पूजन के पश्चात पवित्र झंडे को चढ़ाने हेतु श्री पुरुषोत्तम महावीर दल एवं संकीर्तन मंडल के सदस्य श्री मेहंदीपुर बालाजी के लिए रेलमार्ग से हुए रवाना

