अतुल्य भारत चेतना | सुरेश कुमार चौधरी
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; भारत-नेपाल सीमा पर 10 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, SSB और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
टीकमगढ़। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट बीपी बंसल ने किया कार्यक्रम में संविधान निर्माता,भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन एवम् संविधान पर प्रकाश डाला गया जिसमे 26 नवंबर 1949 को संविधान बनके तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। बाबा साहब मानवता के मसीहा थे,सर्व समाज के हितेषी अर्थात बाबा साहिब किसी एक वर्ग,समाज के नही थे। आज भारत सरकार ने पंच तीर्थ स्थल बनाया,पूरा विश्व भारत को इसलिए मानता है की भारत में बाबा साहिब ने पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। कार्यक्रम में अधिवक्तागण कैलाश गुप्ता,अशोक सोनी, एस आर कुल्हारे,ममता गुप्ता,महेश मालवीय, गोपाल मगरे, डीके खरे,इलियास खान,रियाज खान,लखन मीना,अभिलाषा चौरसिया,संगीता साहू,संदीप वंशकार,असरफ खान,रतिराम कंथारिया,अन्य समाजसेवी मुन्ना विश्वकर्मा उपस्थित थे।

