Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

मन्दिर निर्माणाधीन के चलते पुलिस लाइन स्थित दयाल उत्सव पैलेस में हुआ कार्यक्रम

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। श्री चित्रगुप्त जयंती,यम द्वितीया के अवसर पर शहर के पुलिस लाइन स्थित दयाल उत्सव पैलेस में भगवान चित्रगुप्त पूजा,कलम दवात पूजन,आरती कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्रवण निगम ने की।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त के प्रतिमा पर माल्यापर्ण के साथ शुरू हुआ। शहर स्थित बशीरगंज में श्री चित्रगुप्त मन्दिर के निर्माणाधीन होने के चलते चित्रगुप्त पूजा, कलम दवात पूजन का आयोजन पुलिस लाइन स्थित दयाल उत्सव पैलेस में किया गया।जिसमें कायस्थ समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के संरक्षक कुलदीप सिन्हा ने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त कर्मो का लेखा जोखा एवं पाप पुण्य का निर्णय करने वाले है।

इसे भी पढ़ें : भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर

कायस्थ समाज को आज एकजुट होने की जरूरत है।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज को संगठित एवं सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने की आवश्यकता है।कायस्थ समाज के बच्चें आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे है।समाज के मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज को प्रबुद्ध वर्ग में रखा गया है।प्रत्येक कायस्थ की जिम्मेदारी है कि वह कायस्थों का उत्थान करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।अध्यक्षता कर रहे एवं समाज के अध्यक्ष श्रवण निगम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कायस्थ सभी वर्गों में श्रेष्ठ है।उन्होंने कायस्थों की हर क्षेत्र में भागेदारी के लिए सराहना की। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राहुल मोहन ने कहा कि कायस्थों को राजनीति के क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए।समाज मे कई संगठनों की अपेक्षा एक समन्वय समिति या महासंगठन बनाकर समाज में अग्रणी भूमिका निभानी होंगी।श्री चित्रगुप्त समाज के महामंत्री सुशील श्रीवास्तव ने समाज को एकजुट रहने की अपील की।उन्होंने कहा समाज मे कई संगठनों में बटने से अच्छा एक होकर रहे तभी कायस्थों का भला हो पाएगा।समाज के अंकित श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों एवं समाज के लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।कार्यक्रम में
डॉ. विनय श्रीवास्तव, निरंजन लाल श्रीवास्तव,अशोक कुमार यूथ जिलाध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव श्रीवास्तव,शेखर श्रीवास्तव,आनंद प्रकाश खरे,सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव,रवि मोहन श्रीवास्तव,तुषार श्रीवास्तव, राधेश्याम श्रीवास्तव, निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार निगम,लव कुमार निगम,राम राज श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, निलेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, सुशांत श्रीवास्तव सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text