अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत रुपईडीहा में विजयदशमी उत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नानपारा के तत्वाधान में संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रुपईडीहा प्रांगण से हुई, जहाँ गणवेशधारी स्वयंसेवक भारी संख्या में एकत्र हुए। दर्जनों स्वयंसेवकों ने नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पथ संचलन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीतों और घोष वादन से वातावरण गुंजायमान रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रचारक अजय जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ के आदर्शों एवं समाज सेवा के प्रति समर्पण का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्म जागरण मंच के संघ प्रचारक सर्वेश जी, सह जिला प्रचारक प्रमुख विवेक शुक्ल (एडवोकेट), सह जिला बौद्धिक प्रमुख अमित जी, सीमा जागरण मंच के राजेश सिंह, संघ चालक कृष्ण चंद्र, कमलेश, अनिल, खंड वाहक अरुण, सह खंड कार्यवाहक दीपक तथा अनुज सिंह सहित सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): नटेरन में तारण तरण जैन समाज द्वारा निकाला गया पालकी चल समारोह
इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं
विजयदशमी उत्सव एवं संघ शताब्दी वर्ष के इस आयोजन ने नगर में राष्ट्रभावना, अनुशासन और एकता का सशक्त संदेश दिया।

