अतुल्य भारत चेतना
र
रुपईडीहा/बहराइच। साइबर अपराधों के प्रति विद्यार्थियों को सतर्क करने के उद्देश्य से रुपईडीहा थाना द्वारा बुधवार को पार्वती पब्लिक स्कूल जमुनहा रुपईडीहा में साइबर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान को थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में किया गया । महिला उप निरीक्षक दीक्षा पटेल, उप निरीक्षक राहुल सरोज, आरक्षी आयुष कुमार एवं महिला आरक्षी कनक सरोज ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों की कार्यप्रणाली, ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग तथा मजबूत पासवर्ड की महत्ता के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सत्र के दौरान छात्रों से संवाद स्थापित कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): मौलाना आजाद ओरिएंटल कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मेडल देकर किया गया पुरस्कृत
अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सचेत रहने, संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म का जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करने का संदेश दिया। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान विद्यार्थियों को भविष्य में साइबर अपराधों से बचाने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र मिश्रा एवं उप प्रधानाचार्या मंदाकिनी मिश्रा के साथ शिक्षकों की टीम पृथ्वीराज, राकेश कुमार, ईश्वर सिंह, स्मृति मिश्रा, आफरीन, जसप्रीत, आरती, अंजलि, सायमा, तनु कौर, परमीत, उत्प्रीत, गुंजित आदि ने सक्रिय भागीदारी की।

