अतुल्य भारत चेतना
विवेक श्रीवास्तव
लखनऊ। जी० सी० आर० जी० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन निकट, चन्द्रिका देवी रोड, बक्शी का तालाब, लखनऊ में गुरुवार, दिनांक 20 मार्च 2025 को मल्टी नेशनल कंपनी “कमिंस इंडिया” (एक अमेरिकन कम्पनी) में चयनित हुए ग्यारह (11) छात्रों को लेटर ऑफ़ इंटेंट (सिलेक्शन प्रूफ) वितरित किया गया। जिसमें ये छात्र डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के मैकेनिकल ब्रांच ,इलेक्ट्रिकल ब्रांच,एवं सिविल इंजीनियरिंग ब्राँच के थे। कमिंस इंडिया द्वारा सभी चयनित छात्रों को रु० 20,000 प्रति माह वेतन एवं खाने पीने की व्यवस्था के साथ BOAT DET (Diploma Engineering Trainee) पद पर चयन किया है। कम्पनी द्वारा एक माह उपरान्त ऑफर लेटर सभी छात्रों को उनकी उनके रजिट्रेड ईमेल आई०डी० पर प्राप्त हो जायेगा। जिसकी सूचना कम्पनी ने ट्रेनिंग एवंम प्लेसमेंट ऑफिसर को ऑफिशियली ईमेल द्वारा दे दी है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): bahraich news; नाबालिग से दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कॉलेज के डायरेक्टर जनरल (प्रों ए०एन० सिंह) एवं डिप्टी डायरेक्टर (डा० अभिषेक कुमार) ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं एवंम बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। लेटर ऑफ इंटेर का वितरण वाइस प्रिंसिपल (पंकज कुमार रावत), ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर (सुनील कुमार) एवंम ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट असिस्टेंट (हर्षिता अस्थाना) द्वारा किया गया जिससे सभी छात्र खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।

