Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

डीसीसी/डीएलआरसी तथा विशेष जिला सलाहकार उपसमिति की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

गाजीपुर। दिनांक 03 दिसम्बर 2024 को जुलाई-सितम्बर 2024 तिमाही की डीसीसी/डीएलआरसी तथा विशेष जिला सलाहकार उपसमिति की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अग्रणी जिला प्रबन्धक पीयूष सिंह परमार, सहायक महाप्रबन्धक आरबीआई जे एस कालरा, डीडीएम नाबार्ड सुशील कुमार सभी बैंक समन्वयक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में सितम्बर 2024 तक की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें ऋण जमानुपात, वित्तीय समावेशन एवं जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। अध्यक्ष ने जनपद के ऋण जमानुपात में अपेक्षित वृद्धि ना होने पर अप्रशन्नता जाहिर की तथा कडे़ शब्दों में ऋण जमानुपात बढ़ाने हेतु बैंको को ऋण प्रवाह बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

उन्होने दिसम्बर में ही ऋण जमानुपात के लिए विशेष जिला सलाहकार उपसमिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। जिसमें इसे बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की जा सकें। उन्होंने सभी बैंकर्स को शासकीय योजनाओं संबंधित आवेदनों को अतिशीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सभी जनधन खाताधारकों को रूपे कार्ड से आच्छादित किया जाये। जिले में एनपीए की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गयी। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने सदन को आश्वस्त किया कि सभी बैंकर्स मिलकर विभिन्न योजनाओं हेतु निर्धारित लक्ष्य को अवश्य पूर्ण करेंगे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text