Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

गुरैया में निकली जिनवाणी पालकी एवं मंगल कलश शोभायात्रा

पूरे देश से सम्मिलित हुए जैन बंधुगण, आज वेदी सूतन एवं तिलक महोत्सव

अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी

छिंदवाड़ा। गुरैया में सकल तारण तरण दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन भव्य जिनवाणी पालकी एवं मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें पूरे देश से पधारे त्यागी व्रती साधकगण, श्रेष्ठीजनों सहित हजारों गुरुभक्त जैन बंधुओं ने सम्मिलित होकर जिनशासन की मंगल प्रभावना की। महोत्सव का शुभारंभ समवशरण मंडप शुद्धात्म नगरी में मंदिर विधि कर दान प्रभावना से किया गया, जिसमें विविध सौभाग्यशाली परिवारों को सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ, जो स्वर्णमय मंगल कलश के साथ स्वर्ण ध्वजा लेकर रथ पर विराजमान हुए और विशाल शौभायात्रा के साथ नगर का भ्रमण कर दोनों चैत्यालय पहुंचे जहां प्रतिष्ठाचार्य महोदय ने विधि विधान पूर्वक मनोहारी वेदी एवं शिखर पर विराजमान कराया गया। शोभायात्रा का गुरैया वासियों ने जगह जगह आत्मीय अभिनंदन किया।
ये रहे सौभाग्यशाली जिनशासन सेवक –
महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि नवीन चैत्यालय के मुख्य शिखर पर कलशारोहण करने का सौभाग्य श्रीमती विजयरानी चम्पालालजी जैन की स्मृति में प्रमोदकुमार, यमनकुमार एवं नेमिश जैन परिवार को प्राप्त हुआ। धर्म ध्वजारोहण करने का सौभाग्य भारतलाल राजकुमारजी जैन की स्मृति में निर्मला जैन एवं उनकी सुपुत्री रूही एवं रेशु को प्राप्त हुआ।बड़े मंदिर के शिखर पर कलश रोहण का सौभाग्य समायरा, शुभम के जन्म दिवस पर शुभ्रा महेशकुमार जैन, आशारानी, रेखा, माधुरी, सचिन, सरला, सरोज, अनामिका राजेंद्र जैन परिवार को मिला एवं धर्मध्वज चंद्राबाई सवाई सेठ चुन्नीलालजी जैन की स्मृति में सवाई सेठ धनकुमार चिरागकुमार जैन परिवार द्वारा विराजमान किया गया जिनके साथ अन्य सौभाग्यशाली परिवारों ने भी कलशारोहण किया।

इनकी रही उपस्थित –
शोभायात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, सांसद विवेक बंटी साहू की धर्मपत्नी शालनी साहू, श्रीमंत विकास समैया खुरई, श्रीमंत संजीव तारण भोपाल, एसडीएम सुधीर जैन, महासभा अध्यक्ष राजेंद्र पाटोदी, अभय जैन, अशोक बाकलीबाल, अशोक वेद, सेठ अरविंद कुमार जैन, सवाई सेठ केशवचंद जैन, शीलचंद जैन भोपाल, राजेश जैन जगतसाव बिना, राकेश रायसॉब बांदा, राजेश पटेल उदयपुर सहित छिंदवाड़ा, सिवनी जिले से अन्य श्रेष्ठिजनों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जिनका महोत्सव समिति ने अभिनंदन किया।
आज होगा वेदी सूतन महोत्सव –
महोत्सव के अध्यक्ष संदीप जैन एवं उपाध्यक्ष आभाष जैन ने बताया कि आज तृतीय दिवस महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 5.30 बजे सामयिक, जाप एवं प्रभात फेरी से होगा, 7 बजे से मंत्र जप, श्री तारण त्रिवेणी का पाठ, भाव पूजन मंदिर विधि, प्रवचन, 9.30 बजे से वेदी सूतन एवं आनंद उत्सव पश्चात बड़ी मंदिर विधि कर तिलक महोत्सव कर आयोजन की पूर्णता की जावेगी साथ ही सभी सहयोगियों का सम्मान कर आभार प्रदर्शन किया जावेगा, जिसमें सकल समाज सादर आमंत्रित हैं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text