Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, थाना करैरा पुलिस द्वारा 17 पेटी शराब मय टाटा इंडीगो कार जप्त कर कार्यवाही की

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड़, के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को आज दिनांक 21 नवम्बर 2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा इंडीगो कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 9134 करही तरफ ले शराब भरकर आ रही है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम लंगूरी के मैन करैरा भितरवार रोड पर चैकिंग शुरु की तो कुछ देर बाद ग्राम करही तरफ से टाटा इंडीगो कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 9134 आती दिखी जो पुलिस को देखकर मैन रोड से पहले ग्राम हाजीनगर के शीतला माता मंदिर के पीछे कच्चे रास्ते मे मुडी जिसका पीछा किया तो खदान व रास्ता न होने से गाड़ी का चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गया। गाड़ी को चैक किया तो गाड़ी की डिग्गी एव गाड़ी की बीच वाली सीट पर 14 गत्ते के कार्टून भरे मिले, जिसमे प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर कुल क्वाटर 700 एव एक पेटी काँच की बोल्ट वियर कुल नग 12, एक पेटी बोल्ट केन वियर कुल नग 24 बियर, एक पेटी किंगफिसर केन वियर कुल नग 24 बीयर मिली जिसे विधिवत जप्त की गई एव मोके पर ही एक टाटा इंगीडो कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 9134 को जप्त किया गया। बाहन चालक अज्ञात आरोपी की पतारसी जारी है। अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 878/24 धारा 34 (2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

बरामद माल- 14 गत्ते के कार्टून प्लेन शराब कुल कीमती 56 हजार रुपये। एक पेटी काँच की बेल्ड वियर कुल कीमती 2400 रुपये। एक पेटी बोल्ट केन वियर कुल कीमती 4800 रुपये। एक पेटी किंग फिसर केन वियर कुल कीमती 4800 रुपये। टाटा इंडीगो कार कुल कीमती 04 लाख रुपये। कुल कीमत – 04 लाख 68 हजार रुपये ।
इनकी रही भूमिका- थाना प्रभारी निरी० विनोद छावई, सउनि पुष्पेन्द्र चौहान, प्रआर 1002 शरद कुमार आर संदीप चौहान, आर सोनू श्रीवास्तव, आर चालक रामअवतार

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text