अंशिका साझा संकलन पुस्तक का हुआ विमोचन
संत सौरभ मानद कुलपति गोरखपुर व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय के हाथों मिला सम्मान
इसे भी पढ़ें (Read Also): पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे एसडीओपी पिछोर द्वारा रात्री के समय थाना भौंती पहुँचकर औचक निरीक्षण किया एवं थाने पर की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया
अतुल्य भारत चेतना
रईस
मिहींपुरवा,बहराइच। सामाजिक संस्था शमा फाउंडेशन की ओर से अंशिका साझा संकलन पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह सी.आर. रिजाॅर्ट बहराइच में आयोजित हुआ। शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत सौरभ मानद कुलपति गोरखपुर व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि राघुवेंन्द्र प्रताप सिंह रहे। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कला प्रदर्शनी लगाई गई। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा पुस्तक में रोचक गीत और कहानियों का संकलन किया गया है।साहित्यकार मोहम्मद जमील कुरैशी ने सामाजिक संस्था शमा फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा शिक्षा व पर्यावरण के प्रति फाउंडेशन का कार्य अति उत्तम है। डायरेक्टर शमा परवीन जी और उनकी टीम को बधाई। अंशिका साझा संकलन पुस्तक में अपनी उत्कृष्ट रचनाएं एवं अपना अमूल्य साहित्यिक योगदान देने वाले 21 साहित्यकारों को “साहित्य रत्न सम्मान 2024” से नवाजा गया। संचालन प्रदीप पांडेय बहराइची ने किया।अंत में सम्पादिका शमा परवीन ने कार्यक्रम को संबोधित कर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर – डायरेक्टर शमा परवीन, उप सम्पादक मोहम्मद अल्ताफ़, प्रशिक्षु शिक्षक मोहम्मद जमील कुरैशी, ममता यादव, रजनी सिंह, रश्मि पांडेय ,शगुफ्ता परवीन, मुशीर अहमद ,समीर, रानू समेत शमा फाउंडेशन टीम उपस्थित रही।

