Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में आरओआर इंट्री और ग्राउंड त्रुथिंग पर जोर

अपर कलेक्टर तहसीलदारों को देंगे हर दिन का लक्ष्य


राजस्व अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने की समीक्षा

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे


बालाघाट। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बुधवार राजस्व अधिकारियों के साथ राजस्व कार्यो के सम्बंध में वीसी के माध्यम से समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन के लिए तहसीलदारों और एसडीएम से कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। इस योजना से सीधे तौर पर ग्रामीणों को लाभ होना है। यह योजना नागरिकों को उनका दस्तावेज उपलब्ध कराएगी। इसलिए हर राजस्व अधिकारी हर दिन का लक्ष्य निर्धारित करें। निर्धारण के साथ ही स्वतः ही समीक्षा करते रहें। कलेक्टर श्री मीना आरओआर इंट्री तथा ग्राउंड ट्रूथिंग के कार्यो में पिछड़ी तहसीलों के तहसीलदारों व एसडीएम से अपडेट जानकारी ली। खैरलांजी तहसीलदार ने बताया कि 11 गांवों की जनाकारी मंगलवार को प्राप्त हुई है। जानकारी प्राप्त होते ही कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। किरनापुर तहसीलदार ने बताया कि आरओआर इंट्री 52 शेष है। कलेक्टर श्री मीना ने तहसीलदारों से कहा कि अब से ग्राउंड ट्रूथिंग और आरओआर (रिटर्न ऑन रेवेन्यू) इंट्री दोनों के कार्य साथ-साथ करें। तहसीलदार इन दोनों कार्यो को गंभीरता से लेंगे और अपनी निगरानी में सम्पादित कराएंगे। ग्राउंड ट्रूथिंग के साथ ही प्रथम प्रकाशन के कार्य प्रगति के लिए अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे निगरानी करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे,संयुक्त कलेक्टर श्री केसी ठाकुर, राजनंदनी शर्मा,एमआर कोल, जिला मुख्यालय एसडीएम श्री गोपाल सोनी, तहसीलदार श्री भूपेंद्र अहिरवार, वंदना कुश्राम, एसएलआर श्रीमती स्मिता देशमुख उपस्थित रहें।

ई-केवायसी व नक्शा तरमीम के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्य करेंगे

कलेक्टर श्री मीना ने राजस्व अधिकारियों को ई-केवायसी एवं नक्शा तरमीम के सम्बंध में कहा कि विशेष अभियान चलाकर कार्य किये जाने है। इसके लिए अधिकारी सभी अपनी अपनी तैयारिया कर लें। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने सभी एसडीएम से नामांतरण, बंटवारा, प्रकरणों के निराकरण, नक्शा तरमीम, ई-केवायसी की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए है। सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, ई-केवायसी कार्य में प्रगति लाए। बैठक के दौरान कलेक्‍टर श्री मीना ने एडीएम श्री धुर्वे को निर्देशित करते हुए कहा, कि सभी तहसीलो को टारगेट देकर कार्य करवाए और प्रगति की समीक्षा करें ताकि राजस्‍व कार्यों में प्रगति आयेगी। आरओआर इंट्री और जीटी इंट्री मे प्रगति नही होने पर वारासिवनी , खैरलांजी, किरनापुर तहसीलदार को नोटीस जारी करने के निर्देश दिये है। वही पीएम, सीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के लिए ईकेवायसी के कार्यों व शिकायतों की जानकारी ली और जिन तहसीलों में प्रकरण लंबित है, उन्हें योजना बनाकर कार्य करने की आवश्‍यक्‍ता है। सीएम हेल्‍प लाईन पर लंबित शिकायतों व आरबीसी 6/4 के प्रकरणों तथा राजस्‍व वसूली व अन्‍य मदों की वसूली के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम और तहसीलदार निर्देशित किया कि 50 प्रतिशत से अधिक शत प्रतिशत प्रकरणों का निपटारा किया जाये और प्रतिदिन इसकी समीक्षा भी करें।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text