Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

आगामी त्यौहारो को लेकर एसडीएम एवं एसडीओपी ने ली शांति समिति की बैठक


त्यौहारो को शांतिपुर्ण तरीके से सौहार्द पूर्वक वातावरण मे मनाने की अपील

डीजे रहेगा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

सरदारपुर/धार। समितियों को पांडालों में रखनी होगी उचित व्यवस्था अधिकारीयो ने सार्वजनिक गणेश उत्सव समिती के आयोजको से कहा की वै पांडाल वाटर प्रुफ लगावे तथा रात्रि मे सुरक्षा की दृष्टि से एक व्यक्ति पांडाल मे रहे वही आयोजन के दौरान डीजे पुर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा इसका उपयोग करने पर उसके आयोजको के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चीत की जायेगी। वही गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन इधर-उधर न कर प्रतिमा विसर्जन के लिये बनाये जाने वाले कुंडो मे ही किया जाये चल समारोह निकालने के लिये पहले विधिवत अनुमति ले वही समारोह अपने निर्धारित समय मे ही पुर्ण करे साथ ही चल समारोह मे शराबी व्यक्ति एंव बच्चो को नही ले जाये। अधिकारीयो ने यह भी बताया की सोेशल मीडिय़ा पर किसी भी प्रकार की अफवाहे ना फैलाय तथा आयोजनो के दौरान भडकाउ गीत न बजाये
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया की संपुर्ण तहसील क्षेत्र मे आगामी त्यौहारो को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है सभी लोगो से शांतिपुर्ण एंव सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई है वही जनता से कहा की बारिश का समय है नदी नाले उफान पर है ऐसे विसर्जन के दौरान बच्चो को नदी तालाबो पर न भेजे बल्कि प्रतिमा विसर्जन के लिये बनाये गये कुंडों मे ही प्रतिमा का विसर्जन करे
इस दौरान एसडीएम मेघा पंवार, एसडीओपी आशुतोष पटेल, सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत, मीडिया प्रभारी अश्विनी दीक्षित की उपस्तिथि में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगामी त्यौहारो को देखते हुए शांतिपूर्वक मनाने के संबंध में दिशा निर्देश आयोजको को दिए गए

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text