कलश यात्रा में पुष्प वर्षा के साथ श्री राम के भक्तो ने गगन भेदी उद्घघोष कर राम जी का लगाया जयकारा
अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी
बहराइच।
अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त पूजित अक्षत कलश यात्रा जरवल के न्याय पंचायत.कटका, न्याय पंचायत नरौंडा, न्याय पंचायत. विराहिमपुर बिल्हौरा मे प्रत्येक गांव के हिंदू परिवार ने रथयात्रा का भव्य दिव्य स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें (Read Also): अबूझमाड़ के लंका मे खुली नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा केंद्र 30 गांव के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
क्षेत्र के लोगों ने सैकड़ो मोटर साइकिल, चार पहिया वाहन के साथ सन्यासी बाबा आश्रम से लोगों ने रथयात्रा का स्वागत किया. रथयात्रा भग्गडवा बाजार, कंजिया चौराहा होते हुए अनभापुर, नरौंडा,सूंसा दाऊदपुर, देवीदास पुर, बिराहिमपुर के जयसिंहापुर, पैना, हैदराबाद, होते हुए यात्रा संपन्न हुई!

इस अवसर पर अभियान प्रमुख जरवल. राजेश श्रीवास्तव, जिला संयोजक धर्म जागरण प्रवीण सिंह, सह जिला कारवाह अंकुश जी, खंड संघचालक. अवध बिहारी जी, खंड कारवाह. सुधीर जी, खंड विस्तारक. मनोज जी, कमल जी, मोहनमुरारी जी शत्रुजीत सिंह सोनू, सहित कई प्रधान उपस्थित रहे!
subscribe our YouTube channel


