Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन टीम के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर देंगे ज्ञापन
अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार( हाडिया)

राजस्थान प्रदेश। संयोजक पवन शर्मा जवानपुरा की अध्यक्षता में सोमवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन टीम के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से देश में कठोर जनसंख्या नीति कानून लागू करने की मांग को लेकर विस्तृत चर्चा की और आगामी 11 जुलाई को जिला कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। प्रदेश संयोजक पवन शर्मा जवानपुरा ने बताया की जनसंख्या नीति लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई जिसमें विराटनगर उपखंड पर जगदीश यादव, भागीरथ शर्मा, गणपत लाल शर्मा, पावटा खंड पर राजेश शर्मा, रामसिंह शेखावत, हरिसिंह, शाहपुरा उपखंड पर सीए रतन कुमार अग्रवाल, रविदत्त शर्मा, रमेश कुमावत एवं जयपुर जिला कलेक्टर को आनंद स्वरूप अग्निहोत्री, अनिल महर्षि व कोटपूतली बहरोड जिला कलेक्टर को रवि शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, दाताराम गुर्जर व जमवारामगढ़ एसडीएम को सरपंच बाबूलाल मीणा के तत्वाधान में ज्ञापन दिया जाएगा। पवन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में भारत की आबादी 140 करोड़ से अधिक हो चुकी है। केंद्र सरकार को अविलंब दो बच्चों का कानून शीघ्र लागू करना चाहिए। आज भारत गृह युद्ध की स्थिति की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। सभी राजनीति से जुड़े हुए लोगों को इस समस्या पर गंभीरता से विचार करना होगा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text