अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह
प्रतापगढ़। शुक्रवार को सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता पट्टी विधानसभा के शेखपुर अठगवां व काधरपुर जनसंपर्क करके केंद्र सरकार के कार्यों का उपलब्धियां को बताया किसानों को किसान सम्मन निधि, श्रम कार्ड, हर घर आवास, घर घर जल, और आयुष्मान से सभी गरीबों का इलाज संभव सहित कई योजनाओं से सभी वर्ग सभी जात सभी संप्रदाय के लोगों इसका लाभ मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): यूपीएसआईएफएस के निदेशक ने वैश्विक फलक पर रौशन किया प्रदेश का नाम
आगामी चुनाव भी हम लोग जीत रहे हैं इस दौरान उन्होंने बताया कि आज पूरे भारत में मोदी सरकार की कार्यों को पूरा विश्व सराह रहा है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक कुमार सिंह ग्राम प्रधान शेखपुर अठगवां, ने माल्यार्पण करके स्वागत किया।

इस दौरान मौके पर खंड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथ धाम राजीव पांडे ,ग्राम प्रधान काधरपुर नाग्रेद सरोज, राहुल सिंह अध्यक्ष नागपुर रजवहा,भानु प्रताप शुक्ला ,डॉ ऐ के वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी गजरिया, भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा, ग्राम रोजगार सेवक भास्कर द्विवेदी ग्राम पंचायत अधिकारी चिरंजीव लाल पटेल, सौरभ सिंह अमित सिंह, ध्रुव सिंह, गिरजा शंकर मिश्र गुड्डू यादव रामजी गुप्ता पूर्व बीडीसी धर्मेंद्र प्रजापत अनिल प्रजापत सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Subscribe Our YouTube channel


