अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार बस्ती पहुंचने पर भव्य स्वागत, तेज धूप के बावजूद राजकिशोर सिंह के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब।
सांसद पद के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी और पूर्व मंत्री राजकिशोर का भव्य स्वागत।

प्रत्याशी हरीश द्विवेदी पूर्व मंत्री राजकिशोर को लोगों ने फूल मालाओं से लादा।
बस्ती जिले की सीमा घघौवा पर पहले से ही लोगों की जमी रही भारी भीड।

लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह ने राजकिशोर सिंह को दिलाई है सदस्यता।

राज किशोर सिंह के शामिल होने से बीजेपी को मिलेगा काफी फायदा ।
बस्ती अयोध्या हाइवे पर गाडियों का तांता भारी भीड़ से लगा जाम।

अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जहाँ लोगो का स्वागत सम्मान किया ।

वहीं मीडिया से मुखातिब होकर राजकिशोर सिंह ने कहा कि मै भाजपा के आदर्शों को देखकर ज्वाईन किया और पूरा भरोसा दिलाता हू

चाहै मुझे जान की बाजी लगा देनी पडे तो मै लगा दूगा और बस्ती से भाजपा को सबसे ज्यादा मतो से जीता कर भेजने का काम करेगे ।
subscribe our YouTube channel