छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ,बढ़ चढ़कर करें मतदान
सर्वोदय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान के लिए किया गया प्रेरित
उठो जागो चलो करो मतदान,घर आकर फिर करो जलपान
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
मिहींपुरवा /बहराइच। तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत सर्वोदय महाविद्यालय मिहींपुरवा में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया
कार्यक्रम में शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक लल्लन कुमार ने कहा आप सभी बढ़-चढ़कर मतदान करें एवं जाति धर्म , संप्रदाय आदि को इस चुनाव में अपना प्रमुख मुद्दा ना बनाएं बल्कि इसके विपरीत स्वच्छ छवि वाला और विकास परक प्रत्याशी को चुने , जिससे आपके क्षेत्र का विकास हो सके और क्षेत्र का जन्म प्रतिनिधि आपकी समसयाओं की आवाज सदन में उठाए।

इसे भी पढ़ें (Read Also): जिले में मावठे से घुली ठंडक
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डॉ.नम्रता श्रीवास्तव, जैनेंद्र कुमार अमित कुमार , मोहम्मद जमील कुरैशी ने कहा लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हम सब का मतदान करना बहुत जरूरी है दुनिया में सबसे मजबूत लोकतंत्र हिंदुस्तान का है इसलिए आप सभी उठो जागो चलो करो मतदान , फिर घर आकर करो जलपान।
इस मौके पर श्री लल्लन कुमार डॉ.नम्रता श्रीवास्तव, श्रीमती ममता देवी, जैनेंद्र कुमार, मोहम्मद जमील कुरैशी , सुनील कुमार, अमित कुमार करमचंद समेत शिक्षकगण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel


