मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन सम्पन्न
इसे भी पढ़ें (Read Also): पीएम जनमन योजना के कार्यो की समीक्षा
सूरज कुमार तिवारी
संवाददाता बहराइच
दिनांक 12 जनवरी 2026 दिन सोमवार बहराइच।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मां के अंतर्गत आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के ड्राइवर एवं सरकारी वाहन चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैंप का आयोजन किया गया कैंप का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित ए आरटीओ ओम प्रकाश सिंह द्वारा बताया गया कि समस्त वाहन चालकों को अपना नेत्र परीक्षण अवश्य करवाना चाहिए साथ ही ब्लड प्रेशर की भी जांच कराने आवश्यक है जो लोग भी वाहन चलाते हैं दो पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें यदि गाड़ी सड़क के किनारे कहीं लगते हैं तो पार्किंग लाइट का प्रयोग अवश्य करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया की प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निर्देशित किया गया है कि कैंप लगाकर वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराले। आम जनमानस को आशा एएनएम आदि के माध्यम से सड़क दुर्घटना के बचाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया की आज स्वास्थ्य परीक्षण में 60 से अधिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

