अतुल्य भारत चेतना संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 12 जनवरी 2025 // प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर टेमनलाल अंधारे 02 मई 2025 से लगातार अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए थे। कार्यालय द्वारा इस संबंध में समय-समय पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए, किंतु संबंधित कर्मचारी द्वारा किसी भी सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के विपरीत पाया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Lakhimpur news; गोला व आसपास के क्षेत्रों में बेहिसाब दौड़ रहे ओवरहाइट–ओवरलोड गन्ना ट्रक, हादसों का बढ़ा खतरा; प्रशासन की घोर लापरवाही से जनता परेशान
उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियम 11(5) के अंतर्गत टेमनलाल अंधारे, डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जनपद पंचायत ओरछा की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।

